विभाग : समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश
योजना का उद्देश्य/परिचय

उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ सामान्य जाति के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के निर्धन एवं प्रतिभावान छात्रों को उत्कृष्ठ आवासीय शिक्षा निःशुल्क प्रदान करने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में 94 राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। शिक्षा के साथ-साथ निःशुल्क छात्रावास, पाठ्य पुस्तकें, यूनीफार्म एवं खेल कूद आदि की व्यवस्था राज्य सरकार करती है। इन विद्यालयों में 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्रों को प्रवेश दिये जाने की व्यवस्था है।


पात्रता
  • शैक्षणिक योग्यता- 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
  • लिंग– स्त्री०/पु०।
  • आयु- 10 से 12 वर्ष।
  • वर्ग- अनुसूचित जाति/अन्य पिछडा वर्ग/ सामान्य वर्ग।
  • वार्षिक आय- ग्रामीण क्षेत्र में रु० 46080/- और शहरी क्षेत्र में रु० 56460/-।
  • मूल निवास- लाभार्थी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आरक्षण की व्यवस्था -
    • अनुसूचित जाति 60 प्रतिशत।
    • अन्य पिछड़ा वर्ग 25 प्रतिशत।
    • सामान्य वर्ग 15 प्रतिशत।
    • स्वच्छकार वर्ग से सम्बंधित आश्रम पद्धति विद्यालयों (मोहान रोड़ (बालक)- लखनऊ, कल्याणपुर- कानपुर नगर, उन्नयन बस्ती- मुरादाबाद और इटौरा- आगरा) में 80 प्रतिशत स्वच्छकार, 10 प्रतिशत अन्य अनुसूचित जाति तथा 10 प्रतिशत सामान्य वर्ग के।
    • कक्षा-6 के अतिरिक्त अन्य कक्षाओं (7, 8, 9 व 11) में 70 छात्रों से कम संख्या होने पर प्रवेश परीक्षा के आधार पर बाहर से प्रवेश लिया जा सकेगा।

लाभ
  • इस योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति/अन्य पिछडा वर्ग/सामान्य जाति के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा, आवासीय सुविधाएं, छात्रावास, यूनिफार्म, पाठ्य- पुस्तकें, स्टेश्नरी, दैनिक उपयोग की सामग्री, भोजन व नाश्ता आदि उपलब्ध कराया जाता है।
  • कक्षा 11 व 12 के छात्रों को नीट/जे०ई०ई० प्रवेश परीक्षा की तैयारी निःशुल्क अभ्युदय कोचिंग की व्यवस्था।
  • कक्षा 12 के छात्रों हेतु सी०यू०ई०टी० (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) की तैयारी हेतु नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था है।
  • ऑनलाइन शैक्षणिक कार्यक्रमों द्वारा छात्रों को ज्ञानवर्धन किया जाता है।
  • साइंस लैब /कंप्यूटर लैब /टैब लैब /लाइब्रेरी /मनोरंजन कक्ष /खेलकूद का मैदान /स्मार्ट क्लासेस /मेस सुविधाजनक क्लास रूम व आवासीय सुविधाओं से युक्त छात्रावास।

आवश्यकताएँ
  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • जाति प्रमाण-पत्र।
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र।
  • स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (यदि जिला परिवर्तित होगा तो जिला विद्यालय निरीक्षक के स्थान्तरण प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षरित प्रति।
  • छात्र का फोटो।
  • माता-पिता/ अभिभावक की फोटो।
  • मोबाइल नंबर।
  • जिस कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन हो उससे पूर्व कक्षा का अंक प्रमाण-पत्र (मार्क-शीट)।
  • स्वास्थ्य प्रमाण- पत्र (सरकारी चिकित्सालय से फिटनेस प्रमाण- पत्र)।

वेबसाइट

https://ats.upsdc.gov.in


आवेदन का मोड

ऑनलाइन और ऑफलाइन


ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
  • चरण-1 सर्वप्रथम https://ats.upsdc.gov.in/ को ब्राउज़र जैसे-CHROME/ MOZILLA पर खोले और “आवेदन पंजीकरण” पर क्लिक करें।
  • चरण-2 उसके बाद टी०सी० के अनुसार अपना नाम और मो० नं० भरें, आपके मो० नं० पर ओ०टी०पी० आयेगा ओ०टी०पी० डाल कर “CONTINUE” बटन पर करें।
  • चरण-3 फॉर्म पर अपना विवरण सही-सही भर कर अपना फोटो संलग्न कर “SUBMIT” बटन पर क्लिक करे।
  • चरण-4 उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जायगा आप इसका प्रिंट प्राप्त कर ले, आपको एक आवेदन संख्या प्राप्त होगी, जिसकी सहायता से आप आवेदन पत्र फिर से डाउनलोड कर सकते है।

  • ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
    चरण-1 ऑफलाइन आवेदन के लिए निर्धारित आवेदन पत्र पर समस्त सूचना भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अधीक्षक/प्रधानाचार्य के कार्यालय में जमा करें और प्रवेश परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र प्राप्त करें।
  • चरण-2 निर्धारित दिनांक और समय पर प्रवेश पत्र में दिए गए परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो।
  • चरण-3 प्रवेश परीक्षा के परिणाम के सापेक्ष मेरिट लिस्ट की सूचना संबंधित विद्यालय से प्राप्त करें और चयन हो जाने पर निर्धारित कक्षा में उक्त विद्यालय में प्रवेश ले।

आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया

आवेदन की स्थिति जानने के लिए सम्बंधित विद्यालय से संपर्क करें या पोर्टल पर मेरिट लिस्ट देखें।


आवेदन पत्र का प्रिंट निकालने के बाद कहां जमा करना होता है?

आवेदन पत्र एवं संलग्न सम्बंधित विद्यालय में जमा करना होगा।


आवेदन पत्र फाइनल सबमिट करने के बाद कहां जाता है?

ऑनलाइन आवेदन पत्र फाइनल सबमिट करने के उपरांत विद्यालय के पोर्टल पर स्वतः प्रदर्शित होता है और ऑफलाइन आवेदन पत्र की दशा में सम्बंधित अधीक्षक/ प्रधानाचार्य के कार्यालय को प्राप्त होता है।


लाभ प्राप्त करने के लिए किससे सम्पर्क करना होगा?

प्रधानाचार्य, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय/ जिला समाज कल्याण अधिकारी सम्बंधित जनपद से संपर्क करें।


पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तर प्रदेश में कुल कितने विद्यालय संचालित है?

उत्तर प्रदेश के 57 जनपद में कुल 94 विद्यालय संचालित है, जिसमे 65-बालक तथा 29-बालिका विद्यालय है।

विद्यालय कौन से बोर्ड से मान्यता प्राप्त है ?

43 विद्यालय सी०बी०एस०ई० बोर्ड से एवं 51 विद्यालय यू०पी० बोर्ड से मान्यता प्राप्त है।