यह योजना समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित है, जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं का विभिन्न प्रतियोगी जैसे- सिविल सेवा परीक्षा, संघ लोक सेवा आयोग, उ०प्र० लोक सेवा आयोग, बैंकिंग, एल०आई०सी०, रेलवे, कांस्टेबल, वनरक्षक, कर्मचारी चयन आयोग, पी०ई०बी० द्वारा आयोजित एवं अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है।
संघ लोक सेवा एवं उ०प्र० लोक सेवा आयोग की परीक्षा (आई०ए०एस० व पी०सी०एस०) की तैयारी हेतु पूर्व प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन किया जा रहा है, यहां विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में उच्चस्तरीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त अभ्यर्थियों को उनके प्राप्तांकों के आधार पर आवंटित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रों में अपने मूल अभिलेखों सहित उपस्थित होकर काउंसलिंग अटेन्ड करने के उपरान्त प्रवेश प्राप्त करना होता है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया के लिए सर्वप्रथम आवेदक वेबसाइट www.socialwelfareup.upsdc.gov.in पर दिये गये दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ ले तथा दिये गये ब्लैंक प्रारूप फार्म का प्रिन्ट आउट ले लें एवं प्रिन्ट किये गये ब्लैंक फार्म पर अपने रिकार्ड के अनुसार सूचनाए सही-सही भर लें, ताकि ऑनलाइन फार्म भरते समय सरलता से कम समय में फार्म भरा जा सके। एक अभ्यर्थी केवल एक आवेदन पत्र भर सकता है।
ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया तीन चरणों में विभाजित है-
आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जमा करने की आवश्यकता नही है।
विभागीय वेबसाइट पर।
परीक्षा में उनके प्राप्तांकों के आधार परीक्षा परिणाम तैयार करते हुए सीटों की उपलब्धता के आधार पर उनके द्वारा चुनी हुयी वरीयता के क्रम में संबन्धित प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश हेतु परिणाम विभागीय वेबसाइट पर घोषित किया जाता है।
जी नहीं, महिला अभ्यर्थियों हेतु केवल आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र अलीगंज, लखनऊ एवं राजकीय आई०ए०एस०/पी०सी०एस० कोचिंग, हापुड़ में ही सुविधा उपलब्ध है एवं अन्य पिछड़ा वर्ग तथा जी नहीं, यह योजना अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए निम्नवत जनपदों/केन्द्रों में संचालित हैं-